जहानाबाद, नवम्बर 29 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय कलेर के प्रांगण में शिक्षा समिति के गठन एवं शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अभिभावकों ने नवपदस्थापित प्रधान शिक्षक राजू कुमार के कार्यों की सराहना की। सभी अभिभावकों की उपस्थिति में शिक्षा समिति का भी गठन किया गया जिसमें सचिव के रूप में राधिका कुमारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। साथ में पूनम देवी, रेणु कुमारी, अमृता कुमारी, ज्योति देवी को शिक्षा समिति का सदस्य चुना गया। सभी अभिभावकों ने गुणवता पूर्ण शिक्षा एवं मध्यान भोजन को सरकारी मेनू के अनुसार बनाने के लिए प्रधान शिक्षक को बोला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...