धनबाद, सितम्बर 5 -- फोटो गोपाल जी 27 धनबाद,संवाददाता रोटरी क्लब धनबाद नार्थ द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर हाउसिंग कॉलोनी स्थित विद्यालय में शिक्षक व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षाविद पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लब के अध्यक्ष बीसी ठाकुर द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा एवं शिक्षक के महत्व पर विचार प्रक्रट किया। कहा कि शिक्षा समाज एवं देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। डॉ.यूएस प्रसाद ने शिक्षित बनने एवं शिक्षा के प्रचार प्रसार पर ध्यान केंद्रित करने की बातें कही। मौके पर आईडी पासवान,डॉ.एसके झा,अजय रजक.डॉ महेश प्रसाद,डॉ.दीपक केशरी,डॉ.हर्षित कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...