मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राय कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को शिक्षाविद डॉ. महेश प्रसाद राय की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीपीएससी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त करने वाले 56 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की निदेशक डॉ. मोनालिशा राय ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सिर्फ ज्ञान का संचय नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाली सबसे सशक्त शक्ति है। कार्यक्रम में राय कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सचिव मिरुनिशा राय भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि डॉ. महेश प्रसाद राय का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर केंद्रीय राज्य जलशक्ति मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी, पंचायतीराज मंत्री केदार गुप्ता, एमएलसी वंशीधर ब्रजवास...