लोहरदगा, जनवरी 15 -- कुडू, प्रतिनिधि। कारपोरेट सोशल रिसपान्सिबिलिटी सीएसआर के तहत बैंक आफ इंडिया के जोनल प्रबंधक संजीव कुमार और एलडीएम लोहरदगा के निर्देश पर बेसिक स्कूल कुडू के छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार को स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुडू शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम प्रभाकर ने बच्चों को बैग सौंपते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की मजबूती की नींव है। बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के तहत जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम में प्रअ धर्मदेव प्रसाद, बैंक कर्मी किशोर कुमार, शिक्षक अरशद आलम, बीरेंद्र प्रजापति, रुकैया खातून, उर्मिला कुमारी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल थे। प्रधानाध्यापक ने बैंक प...