लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जिला लोहरदगा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर आयोजित भारतीय शिक्षा बोर्ड वर्तमान समय में आवश्यक विषय पर चर्चा रखी गई। इस विषय पर जिला के प्रबुद्धजन, शिक्षक और अधिवक्ता मौजूद थे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हेमन्त कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए समान और रोजगारोन्मुख होनी चाहिए। जो सिर्फ डिग्री देनेवाली न होकर कौशल को बढाने वाली और व्यावहारिक हो, तकनीकयुक्त हो। जिसमें धनी अथवा गरीब सभी बच्चे बिना किसी भेदभाव के शिक्षा ग्रहण कर सकें। जो कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण या उन्नति के लिए आवश्यक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक सच्चिदानंद अग्रवाल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही शिक्षित और विकसित समाज का निर्माण होता है...