सीवान, जुलाई 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में शिक्षा के माध्यम से सामाजिक असमानता को चुनौती विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। इसका समान लाभ सभी तबके के लोगों को मिलना चाहिए। विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक दृष्टि से मुख्यमंत्री का असमानता दूर करने का सतत पहल जारी है। पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस दिशा में मुख्यमंत्री का प्रयास सराहनीय है। समाज में विषमता पाटने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं, जो कि सराहनीय है। पूर्व विधायक ने कहा कि समाज में म लगातार जारी है। अध्यक्षीय भाषण देते हुए प्रो. महमूद हसन अंसारी ने कहा कि शिक्...