रांची, सितम्बर 10 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा सचिव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर शिक्षक समस्या से अवगत कराया। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि रांची जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के तीन हजार शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई माह से रोका गया है। उन्होंने कहा कि डीएसई बादल राज की ओर से नियम विरुद्ध शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा से संबंधित प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी से शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। राज्य के अन्य 23 जिलों के शिक्षकों को यह लाभ मिल रहा है। मामले पर सचिव और निदेशक ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब शिक्षकों को हिंदी टिप्पण प्रारूपण परीक्षा देना ही नहीं तो शपथ पत्र देने की बात क्यों?...