बोकारो, फरवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे भारत सरकार के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के राष्ट्रीय आयोग (एनसीएमईआइ) के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो डॉ शाहिद अख्तर ने शनिवार को बोकारो परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, डीईओ जगरनाथ लोहारा, डीएसई अतुल चौबे, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित है। कार्यवाहक अध्यक्ष ने क्रमवार जिले में संचालित शिक्षण संस्थानों, उसमें अध्ययनरत बच्चों की संख्या, अल्पसंख्यक बच्चों की संख्या व अल्पसंख्यक बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी ली। इस दौरान, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अच्छादन की अद्...