दरभंगा, फरवरी 4 -- बेतिया। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भौतिकवादी जीवन शैली और उपभोक्तावादी प्रवृत्तियों के दौर में स्वास्थ्य, शांति और सुरक्षित जीवन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए योग दर्शन और अभ्यास जरूरी है। इस कोर्स का चयन कर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के जीवन में शिक्षा संस्कार के साथ साथ स्वास्थ्य सुरक्षा को संरक्षित करने का सार्थक प्रयास करने के की कोशिश की गई है। उक्त बातें प्रो. रविन्द्र कुमार चौधरी, प्राचार्य ने योग दर्शन और अभ्यास में सेमिनार के दौरान उद्घाटन सत्र के अध्यक्षीय भाषण में कही। योग प्रशिक्षक पवन कुमार ने उपस्थित प्राध्यापकों, छात्र एवं छात्राओं को कहा कि योग व प्राणायाम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाने के साथ सर्वांगीण विकास में मदद करता है। योग खेल के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के द्वारा सरकारी एवं गैरसर...