जौनपुर, दिसम्बर 25 -- सुइथाकला, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षा संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी और विशिष्ट अतिथि बीईओ आनंद सिंह ने शिक्षा के विकास के साथ स्कूलों के कायाकल्प, बच्चों के यूनीफॉर्म व मध्याह्न भोजन वितरण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। संचालन अध्यापक एनबी सिंह ने किया। दोनों अतिथिओ ने कुछ शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह, रविन्द्र भाष्कर, सुधाकर सिंह, पंकज सिंह, राकेश कुमार, संजय सिंह रमेश सिंह, त्रिवेणी विन्द, अजय मिश्र, दुष्यंत मिश्र, अनुपमा जायसवाल, प्रधान सकल बिंद, रमेश विन्द सहित त...