मधेपुरा, फरवरी 7 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्व विद्यालय स्थित शिक्षाशास्त्र विभाग में द होलिस्टिक, डेवलपमेन्ट ऑफ स्टूडेंट्स एण्ड इमप्लाय‌बिलिटी कन्टेम्पोरेरी एजुकेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. राम सिंह याद‌व द्वारा सारांश प्रस्तुरीकरण किया गया। उन्होंने सम्पादिट शिक्षा शास्त्र की पुस्तक के बारे में भी विचार-विमरी किया। शिक्षा में गुणात्मक विकास की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है। शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रोफेसर झ्चार्ज प्रो. सीपी सिंह के मार्गद‌र्शन में किया गया। प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए यह प्रयास बहुत मायने रखता है। तथा विभाग में इस तरह के प्रयास होते रहना चाहिए जिससे छात्रों की अधिक से अधिक लाभ मिल सके। डॉ. फिरोज मंसूरी ने बताया कि डॉ...