गया, फरवरी 7 -- गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर शुक्रवार को पुलिस लाइन सिंगरा स्थान स्थित मलिन बस्ती में रह रहे बच्चों के बीच पाठ सहायक सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज ने कहा कि कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा शास्त्र विभाग व समाज के बीच परस्पर समन्वय स्थापित कर वैसे विद्यार्थी या बालक जो स्कूल नहीं जा रहे हैं उन्हें विद्यालय की चौखट तक पहुंचाना है। डॉ धीरज ने कहा कि भविष्य में बीएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से शहर के अन्य इलाकों में भी रह रहे मलिन बस्तियों में बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए शैक्षिक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें निरक्षर अभिभावकों को साक्षर बना...