मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा शास्त्री की प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरपुर के अश्विनी कुमार राज्य में सेकेंड टॉपर बने हैं। उन्हें 96 अंक आये हैं। अश्विनी कुमार मुजफ्फरपुर के चक मोहब्बत के रहनेवाले हैं। ललित नारायण मिथिला विवि की तरफ से जारी रिजल्ट में उनका नाम शिक्षा शास्त्री की परीक्षा में दूसरे स्थान पर है। उधर, बीएड की प्रवेश परीक्षा में मुजफ्फरपुर से 95.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। मुजफ्फरपुर में 16 हजार 434 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 15 हजार 849 परीक्षार्थी पास हुए हैं। बीआरएबीयू में बीएड के 57 कॉलेज हैं। बीएड रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी। नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि अब अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना है। काउंसिलिंग के...