समस्तीपुर, फरवरी 17 -- मोहिउद्दीननगर, निसं। विधायक राजेश कुमार सिंह ने तीन करोड़ की लागत से बनी तेतारपुर मे स्कुल भवन का उदघाटन और बोचहा, दुबहा एवं मदुदाबाद पंचायत मे स्वास्थ उपकेंद्र भवन का शनिवार की देर शाम शिलान्यास किया। जिसमे उच्च माध्यमिक विद्यालय तेतारपुर के स्कुल भवन निर्माण मे दो करोड़ की लागत से बनी है। जबकि बोचहा, दुबहा एवं मदुदाबाद मे स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण मे एक करोड़ बारह हजार रुपये की लागत आएगी। उदघाटन समारोह तेतारपुर मे विधायक ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र मे जब इंफ्ऱा स्ट्रेक्चर का विकास होगा तभी अच्छे डॉक्टर एवं शिक्षक की नियुक्ति होगी और बच्चे को अच्छी पढ़ाई एवं स्वास्थ सुविधा मिलेगा। मौके पर डॉ मधुकर प्रसाद सिंह, जदयू नेता अमित कुमार सिंह उर्फ गुल्लू, लोजपा नेता सुरेंद्र पासवान, दीनबंधु सिंह, सत्येंद्र स...