कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को सम्राट उदयन सभागार में शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसडीओ यूपी सिडको को कारण बताओ नोटिस तो अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष आदि निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सहायक अभियंता यूपीसीएलडीएफ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अभी तक छ: राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता यूपीसिडको से कहा कि सोमवार ...