खगडि़या, सितम्बर 24 -- खगड़िया । नगर संवाददाता युवा ही राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। शिक्षा और संस्कार से ही समाज और देश की प्रगति संभव है। इस पुस्तकालय के माध्यम से युवाओं को ज्ञान, प्रेरणा और नई सोच की दिशा मिलेगी। यह बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युथ फाउंडेशन के संरक्षक संजय खंडेलिया ने सदर प्रखंड के लाभगांव में युथ फाउंडेशन पुस्तकालय के शुभारंभ के मौके पर अपने संबोधन में कही। कहा कि यह पुस्तकालय स्थानीय छात्रों एवं युवाओं के लिए अध्ययन, ज्ञानवृद्धि और सकारात्मक दिशा देने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक युवा ने यह संकल्प लिया कि हम सभी समाजहित एवं शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह के सकारात्मक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मृत्युंजय झा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अश्विनी चौधरी ,...