बेगुसराय, फरवरी 23 -- बखरी। आगामी 8 मार्च को महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम छात्र युवा संवाद किया जाएगा। यह कार्यक्रम सामाजिक संगठनों द्वार नगर परिषद के सभागार में होगा। इसकी तैयारी को लेकर शकरपुरा में बैठक हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संविधान के महत्व को उजागर करना और वर्तमान सरकार की नीतियों और कार्यों पर चर्चा करना है। कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतनलाल और अन्य कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता राजीव रंजन व विजय पासवान ने की। संचालन रजनीकांत पाठक ने किया। बैठक में बलराम सिंह कुशवाहा, सुमनजीत सुमन, दानेश्वर प्रसाद, शांति झा, नेहा पासवान, गायत्री देवी, आभाष झा, बाबुल ठाकुर, शिवराज, नजरुल हसन खान, शहनवाज, नदीम आलम, गुलाम ...