बेगुसराय, मार्च 6 -- बखरी, निज संवाददाता। देश में शिक्षा और बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। संविधान के मौलिक अधिकारों को भी धीरे-धीरे समाप्त किया जा रहा है। गरीब व मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा से दूर रखने के लिये सरकार द्वारा तरह-तरह का प्रपंच रचा जा रहा है। सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है। बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों के बुनियादी ढांचा को ध्वस्त कर अब प्राथमिक शिक्षा को भी नई शिक्षा नीति लाकर बर्बाद करने की योजना तैयार है। इन नीतियों के खिलाफ छात्र युवा हुंकार कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय एक निजी विद्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वागताध्यक्ष रजनीकांत पाठक, निवेदक समिति के विजय पासवान, पूर्व उपमुख्य पार्षद राजीव रंजन, नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा के राजीव कुमार, सुमनजीत सुमन, द...