सीवान, मई 27 -- सीवान , एक संवाददाजा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत सोमवार को जिले के रघुनाथपुर व दरौली प्रखंड में जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभा रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर खेल मैदान मैदान में तथा दूसरी जनसभा दरौली प्रखंड के तरवां परसिया बाजार में आयोजित की गई। हुसैनगंज बाजार, आंदर बाजार, राजपुर चौक, दरौली प्रखंड की तियर बाजार, टोका नारायणपुर बाजार, दरौली बाजार, बरपालिया बाजार, सेलौर चौराहा, गुठनी बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने स्वागत किया गया। प्रशांत किशोर ने हुसैनगंज स्थित रौजा दरगाह व मौलाना मज़हरुल हक़ साहब की मजार पर चादरपोशी की गई। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जनता का राज स्थापित करें। ...