सुल्तानपुर, मई 13 -- भदैंया के सिप्तापुर में मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा भदैंया, संवाददाता तथागत गौतम बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा, करुणा और शांति का उपदेश दिया है। बुद्ध का उपदेश हमारी जिंदगी में बदलाव ला सकता है। बौद्ध धर्म भगवान बुद्ध की शिक्षाओं और जीवन के अनुभवों पर आधारित है। जीवन में अगर शांति और खुशी चाहिए, तो मनुष्य को भूतकाल और भविष्य काल में नहीं उलझना चाहिए। यह बातें भदैंया विकास खंड क्षेत्र के सिप्तापुर गांव में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में वक्ताओं ने कही। गांव में नवनिर्मित अम्बेडकर पार्क परिसर में सोमवार को वैशाखी पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व पार्क का लोकार्पण हुआ और इसके बाद बुद्ध वंदना एवं त्रिशरण पंचशील के साथ जयंती समारोह की शुरूआत की गई। कार्यक्रम को सुप्रसिद्ध सर्जन डा.राजेश...