बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- शिक्षा व एकता से ही होगा पासवान समाज का विकास : अध्यक्ष झगड़े से दूर रहने से ही विकास का मार्ग होगा प्रशस्त राजगीर में पासवान अधिकार मंच की हुई बैठक फोटो: रंजीत: राजगीर के कबीर-चौरा में आयोजित पासवान अधिकार मंच के समारोह में लोग। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शिक्षा के अभाव में पासवान समाज का अपेक्षित विकास नहीं नहीं हो रहा है। समाज के लोग शिक्षा प्राप्त करके ही मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ये बातें राजगीर के कबीर-चौरा में पासवान अधिकार मंच के स्थापना समारोह में लोगों ने कहीं। कहा कि लोग आपसी झगड़े में पड़कर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटते रहते हैं। उससे बचना होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन दास व मुख्य अतिथि अगम मुनि साहेब ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक...