गोरखपुर, अगस्त 15 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सासंद नरेश उत्तम ने भीटी रावत स्थित श्रीमती रेशमा रावत कृषक इंटर कालेज में समाजसेवी स्व. भगवती सिंह शिक्षक कक्ष का गुरूवार को उद्घाटन किया। उन्होंने समारोह में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए निःशुक्ल लैपटॉप,किताबें,ड्रेस, टेबलेट,मोबाइल देने का कार्य किया था, लेकिन अब प्रतिभाओं के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। महंगाई से जनता परेशान है। भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। अजय उर्फ पिंटू सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सपा सरकार ने बहुत से कार्य किया हैं। सैथवार समाज का हित समाजवादी पार्टी में ही सम्भव हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक एवं प्रबंधक यशपाल सिंह र...