नोएडा, जून 11 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के सीईओ स्वदेश कुमार ने मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की। वह उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि एवं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान स्वदेश कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सुझाव रखे और शिक्षक वर्ग की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री से करीब पौने घंटे तक शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की और शिक्षा व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है संगठन की ओर से इसपर सुझाव भी दिए। वहीं, मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव को सराहा और शिक्षकों की समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमा...