समस्तीपुर, जून 3 -- समस्तीपुर। जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी अनिल हेगड़े, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद थे। अध्यक्षता एवं संचालन जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पुर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के बाद शिक्षा की व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षा को मजबूत एवं विस्तारित किया है। वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4,366 (चार हजार तीन सौ छियासठ) करोड़ रूपये था, जो अब वर्ष 2024-25 में 77,690 (सतहत्तर हजार छ: सौ नब्बे) करोड़ रूपये हो गया है जो कुल बजट का 22 प्रतिशत है। बड़ी संख्या में नए विद...