जहानाबाद, मई 15 -- कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में शिक्षा को बर्बाद करने पर लगी हुई है जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी जहानाबाद द्वारा गुरुवार को शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में एक निजी छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में शिक्षा को बर्बाद करने पर लगी हुई है। दलित- पिछड़ों को बुनियादी शिक्षा नहीं मिलने का भी आरोप लगाया। कहा कि दलित व पिछड़ों के छात्रावास की हालात ठीक नहीं है। खाने, रहने व कंप्यूटर की सुविधा नहीं है। खेल का मैदान नहीं रहने से वे आगे नहीं बढ़ रहे है। वक्ताओं ने बिहार में दलित, पिछड़ी जाति के स्टूडेंट के तीन हजार करोड़ का कर्ज बिहार सरकार माफ क...