गोड्डा, अगस्त 14 -- पोड़ैयाहाट। प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए सबसे उपयोगी व्यक्ति होता है। सभी के साथ उनका सकारात्मक संबंध होता है। ऐसे में शिक्षकों का दायित्व होता है कि वह सरकार की योजनाओं को लागू करने में अभिभावकों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभी फलेरिया की दवाई खिलाई जा रही है और शिक्षकों के सहयोग से इसमें सत प्रतिशत सफलता हांसिल किया जा सकता है। इसीलिए सब कोई सहयोग कर इस योजना को सफल बनावें। अभिभावकों एवं आम लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। गुरु गोष्ठी में नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी का सभी शिक्षकों ने स्वागत किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों को सरकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने में अपनी भूमिका के बारे में बताया उन्...