जमशेदपुर, अगस्त 12 -- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) झारखंड राज्य कमिटी ने प्रदेश की खस्ताहाल शिक्षा व्यवस्था के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाने की घोषणा की है। सोमवार को मानगो स्थित जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष समर महतो ने बताया कि 11 अगस्त (खुदीराम बोस शहादत दिवस) से 19 सितंबर तक पूरे राज्य में एक लाख हस्ताक्षर जुटाए जाएंगे। इस अभियान में छात्र, अभिभावक और शिक्षक सार्वजनिक शिक्षा बचाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर करेंगे। 19 सितंबर को राज्य की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर राजधानी रांची में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल छात्र प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...