सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और शैक्षिक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से बुधवार को बीएसए शैलेश कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बीएसए कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं और लंबित कार्यों की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई। बीएसए ने सबसे पहले यू-डायस पोर्टल पर समस्त विद्यालयों की फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की। बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सभी विद्यालयों का डाटा अपलोड हो जाना चाहिए। इसके बाद डीबीटी की स्थिति की चर्चा हुई, जिसमें बच्चों के खातों में समय से धनराशि हस्तांतरित करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में मिशन कर्मयोगीके लिए रहे प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए बीएसए ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्ता ...