दुमका, सितम्बर 3 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। झिकरा पंचायत की मुखिया एलबीना मुर्मू ने पंचायत क्षेत्र के स्कूलों की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता की। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालयों के सुचारू संचालन के पहल की मांग की। प्रखंड मुख्यालय में विभाग के प्रतिनिधि को मुखिया में आवेदन सौंपा। मुखिया ने कहा कि पंचायत के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी, शौचालय और स्वच्छ पेयजल सुविधाओं का अभाव, बोरिंग धस जाने, बेंच - डेस्क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव का जिक्र किया गया है। विद्यालयों के छत जर्जर होने के कारण जान जोखिम में डाल कर स्कूल चलाया जा रहा है। विद्यालयों की साफ-सफाई और अनुशासन पर नियमित निरीक्षण नहीं होने से शिक्षा की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है। आग्रह किया है कि समस्याओं का शीघ्र समाधान हो, ताकि पंचायत क्षेत्र के बच्चो...