छपरा, अगस्त 13 -- परसा,एक संवाददाता। शिक्षा में वह अद्भुत शक्ति है जो दशा बदल देती है। सिर्फ दिशा व सोच बदलने की जरूरत है। उक्त बातें सूबे के आई टी मंत्री सह अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने बुधवार को हरपुर परसा स्थित राधे कृष्णा मैरेज हॉल में कही। वे कौशल विकास केंद्र इंटेलस द्वारा आयोजित प्रमाण पत्र सह ऑफर लेटर वितरण समारोह के दौरान युवक-युवतियों व उनके माता-पिता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवसर दे रही है। इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने युवक-युवतियों से कहा कि यदि आप अधिकार चाहते हैं तो अधिकारी बनिए। कलम की एक ताकत आपको वह शक्ति देती है जिससे आप ऊंचे ओहदे पर जाकर परिवार ही नहीं समाज का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने युवक-युवतियों के प्रेरणा स्रोत व मार्गदर्शक इंटेलस के निदेशक डॉ. विश्वकर्मा शर्...