समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- वारिसनगर, निज संवाददाता। आदर्श प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर उर्दू में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के एचएम संजीत भारती एवं संचालन शिक्षिका सुरैया परवीन ने किया। शुरुआत मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में एक शिक्षा वृक्ष का निर्माण किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि शिक्षा ही वह जड़ है, जिससे ज्ञान, संस्कार और सफलता की शाखाएं विकसित होती हैं। एच एम संजीत भारती ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। जैसे वृक्ष को बढ़ने के लिए जड़ों की आवश्यकता होती है, वैसे ही जीवन को दिशा देने के लिए ज्ञान आवश्यक है। वरीय शिक्षक विभाष क...