लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- सीजीएन पीजी कॉलेज में सत्र 2025-26 के बीए प्रथम सेमेस्टर के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया। प्राचार्य को इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विकास चौरसिया ने पुस्तक भेंट की। वहीं खेल प्रभारी डॉ. नवनीत कुमार ने विद्यार्थियों से खेल से जुड़े रहने का आग्रह किया और कहा कि महाविद्यालय हमेशा खेलकूद के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। डॉ. विष्णु कुमार शुक्ल ने विद्यार्थियों को शिक्षा और दीक्षा के अंतर तथा परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. योगेश कनौजिया ने अनुशासन, वेशभूषा, आचरण और मोबाइल प्रतिबंध पर विशेष जोर दिया। डॉ. अरुण कुमार सिंह ने छा...