नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, व.सं.। शिक्षा निदेशालय ने राजधानी में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए स्कूलों में कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। उपरोक्त निर्देशों का सुचारु रूप से पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। विभाग ने कहा है कि डीडीई जोन के अधिकारी अपने क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करेंगे। अगर कहीं कोई कमी मिलती है तो उसे ठीक किया जाएगा। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। अगर कोई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था के लिए सक्षम नहीं है तो उसकी मदद की जाएगी। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह व्यवस्था सोमवार से लागू होगी। हाइब्रिड मोड यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में (जहां भी ऑनलाइन मोड संभव हो) तुरंत प्रभाव से अगले आदेश तक कक्षाएं चलाने के...