पटना, जून 3 -- चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरी के नए अवसर निकाल हैं। नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में शिक्षा, नगर विकास, पथ निर्माण, मंत्रिमंडल सचिवालय, समाज कल्याण समेत कई विभागों में नए पदों का सृजन किया है। सबसे् ज्यादा शिक्षा विभाग में 2422 पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा हर जिले में आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन करते हुए उनमें 1350 पदों पर नियुक्ति का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।शिक्षा विभाग में नए पदों पर नियुक्ति जल्द बिहार के सरकारी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षा विभाग के कार्यालयों की जमीन का सत्यापन करने, उनके विवरण का संकलन एवं संरक्षण करने के लिए संविदा पर पदाधिकारियों की बहाली की जाएगी। इसके ल...