सीवान, सितम्बर 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के कार्यालय कक्ष में 12 तारीख को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारी के निमित्त बैठक हुई। बैठक में मंत्री पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री रेणु देवी द्वारा आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में 12 सितंबर को किए जाने वाले नियुक्ति पत्र वितरण पर चर्चा हुई। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी तैयारियां को स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर 160 पद पर, 220 होमगार्ड के पद पर बहाली, अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली के 20 दुकान के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण मंत्री रेणु देवी करेंगी। शिक्षा विभाग सीवान के मृत सरकारी कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक व परिचारी के पदों पर जिला अनुकंपा स...