लखीसराय, मई 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग में योजनाओं के क्रयान्वयन में हुए व्यापक घोटाले को लेकर विपक्ष राज्य सरकार व विशेष रूप से स्थानीय विधायक सह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अपनी आक्रामक नीति बनाए हुए हैं। सदन से सड़क तक घोटाले की जांच व कार्रवाई की दावा करने वाली इंडिया गठबंधन कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गई है। शिक्षा विभाग के अलावा जिले में स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग में भी करोड़ों के घोटाला का आरोप लगाते हुए इंडिया गठबंधन ने रविवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित निजी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच के लिए आंदोलन जारी रखने एवं कोर्ट जाने के निर्णय से लोगों को अवगत कराया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल भाकपा नेता रजनीश कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, सीपीआई नेता जितेंद्र सिंह एवं मोती साव साम...