रामपुर, अक्टूबर 23 -- बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक अधिकारियों की शह पर अन्य विद्यालयों से अटैच नहीं रह सकेंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिलों के बीएसए और डीआईओएस को आदेश जारी किया है। जिसमें शिक्षकों को मूल विद्यालयों में लौटने के आदेश मिले हैं। उन्होंने कहा है कि बिना शासन की अनुमति के शिक्षकों का अन्य जगह पर अटैचमेंट नहीं किया जाए। जिले भर में बड़ी संख्या में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार मूल विद्यालयों में न जाकर अन्य विद्यालयों से अटैच हो गए हैं। बहुत से शिक्षक तो विभागीय कार्यालयों की शोभा बढ़ा रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा का स्तर गिर रहा है। बेसिक शिक्षा में तो ऐसे बहुत से मामले हैं। जहां शिक्षक नगर और खंड शिक...