बागपत, मई 8 -- शहर के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश चंद त्यागी को शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षकों शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के उमेश चंद त्यागी बड़ौत पहुंचे। जहां विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं बुके देकर व फूलमालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया। जिले के लगभग सभी विद्यालयों की इकाई एवं प्रधानाचार्य द्वारा बुके, शाल, फूलमाला, प्रतीक चिह्न उपहार भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनहीन है। शिक्षा का बाजारीकरण, व्यापारीकरण करने पर उतारू है। शिक्षकों की सेवा सुरक्षा पर चोट की जा रही है, चयन बोर्ड को समाप्त...