भागलपुर, मार्च 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग की ओर से अब स्कूलों में त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप शिक्षण कार्य होगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पहल की है। इसके तहत शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, स्कूलों में रिसर्च, आधारभूत संरचना व नवाचार आदि को लेकर विभागीय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कार्यक्रम पदाधिकारी कार्य योजना बनाएंगे। इस बाबत डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को नए सत्र के लिए पांच मानकों पर कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है। 27 मार्च तक कार्य योजना तैयार कर इसकी रिपोर्ट ली जाएगी। गहन समीक्षा के बाद विभागीय बेहतरी के लिए सबसे कारगर योजना पर जिला पदाधिकारी की सहमति लेकर उसे त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक कार्य के रूप में लागू किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अ...