औरंगाबाद, मई 19 -- कुटुंबा और नवीनगर प्रखंड के कई स्कूल शिक्षा विभाग की विरोधाभासीय कार्यशैली के कारण उलझनों का सामना कर रहे हैं। दोहरे प्रबंधन, संसाधनों का टकराव और स्कूलों के भ्रामक नामकरण ने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के सामने कई समस्याएं खड़ी की हैं। कुटुंबा प्रखंड का मिडिल स्कूल दुधमी और नवीनगर प्रखंड का उर्दू प्राइमरी स्कूल राजपुर, प्रबंधन के दोहरेपन से जूझ रहे हैं। दुधमी स्कूल के शिक्षकों को वेतन कुटुंबा प्रखंड से मिलता है, लेकिन शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन नवीनगर प्रखंड के बीआरसी से होता है। इसके विपरीत, राजपुर स्कूल का संचालन कुटुंबा बीआरसी से होता है, लेकिन वेतन नवीनगर प्रखंड से दिया जाता है। इस दोहरे प्रबंधन के कारण दोनों स्कूल संसाधनों और सुविधाओं से वंचित हैं। शिक्षक कभी-कभी इस स्थिति का फायदा उठाते हुए अनुपस्थिति का बह...