देहरादून, जून 20 -- देहरादून। शिक्षा विभाग का महानिदेशक का पद भी ब्यूरोक्रेसी की प्रयोगशाला बनता जा रहा है। नौ महीने के भीतर ही सरकार ने चार महानिदेशकों को बदल डाला है। प्रदेश के सबसे बड़े विभाग के रूप में स्थापित शिक्षा विभाग को जब तक अधिकारी थोड़ा बहुत समझ पाता है, तब तक उसकी छुट्टी हो जा रही है। बीते रोज देर रात जारी हुई आईएसए अफसरों के तबादले की लिस्ट देखकर शिक्षा विभाग में सब हैरान हैं। दरअसल, पिछले महीने दस मई को शिक्षा विभाग के 17 वें महानिदेशक के रूप में ज्वाइन करने वाले आईएएस अभिषेक रूहेला को सरकार ने 40 दिन बाद हटा दिया गया। रुहेला शिक्षा विभाग के पहले ऐसे महानिदेशक बन गए हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग में काम करने के लिए केवल 40 दिन का ही वक्त मिला। इससे पहले वर्ष 2012 में आईएसएस पीएस जंगपांगी को भी सरकार ने महानिदेशक के रूप में काम...