मिर्जापुर, अगस्त 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। शिक्षा विभाग के संविदा पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का कटरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मंगलवार को पुलिस ने दो ठग को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपित समेत अन्य फरार हैं। पकड़े गए अभियुक्त चील्ह व पड़री के रहने वाले हैं। एएसपी सिटी नितेश सिंह पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किए हैं। कटरा कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी रोहन मिश्र ने 23 अगस्त को नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी की तहरीर दी। आरोप है कि उनकी पत्नी का शिक्षा विभाग में संविदा पद पर नौकरी व इंटरव्यू के नाम पर नामजद अभियुक्तों ने पैसे मांगे। इसी प्रकार से कुल छह लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत की। कुछ दिनों पूर्व शिक्षा विभाग में संविदा पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखाभाल व शिक्षा (...