देहरादून, सितम्बर 9 -- शिक्षा विभाग के कार्यालयों और स्कूलों में खाली पड़े 2364 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के पदों जल्द ही भर्ती की जाएगी। आउटसोर्स से होने वाली इन नियुक्तियों में 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि इसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग में बुनियादी ढांचे के साथ ही मानव संसाधन उपलब्ध कराने में जुटी है। इसी कड़ी में सरकार ने विभाग के विभिन्न कार्यालयों और विद्यालयों में सृजित चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के मृत संवर्ग के 2364 रिक्त पदों को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करने को मंजूरी दी है। इसका शासनादेश भी कर दिया गया है। इससे हर स्कूल में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पूरी ...