नई दिल्ली, फरवरी 21 -- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का नया फरमान सामने आया है। संविदा पर नियुक्त तथा बाहरी स्रोत (आउटसोर्स) से कार्यरत कर्मी अब स्कूलों का निरीक्षण नहीं करेंगे। इन सभी को निरीक्षण कार्य से मुक्त कर दिया गया है। इनके द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा करने के कारण विभाग ने यह फैसला किया है। विभाग ने साफ किया है कि अब स्कूलों के निरीक्षण का कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) समेत छह अधिकारी ही करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि निरीक्षण की गुणवत्ता तथा उपयोगिता बढ़ाने के लिए इसमें बदलाव किया गया है। अपने पत्र में भी उन्होंने इसका ज...