देहरादून, अगस्त 7 -- शिक्षा विभाग ने आपदा को देखते हुए अफसरों, शिक्षकों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं। छात्र-छात्राओं को भी स्कूल को छोड़कर अन्यत्र स्थानों पर एकत्रीकरण नहीं करने आदेश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय में बुधवार को अफसरों के साथ आपदा में स्कूलों, छात्राओं कौर शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर बैठक की थी। बैठक के बाद शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने छुट्टियों पर रोक के आदेश जारी किए। दीप्ति सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक अपने-अपने तैनाती स्थल पर बने रहेंगे। जनहित और कार्मिकों की सुरक्षा को देखते हुए कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। अपरिहार्य स्थिति में संबंधित सक्षम अधिकारी से ए...