मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग में आधारभूत संरचना विकास के नाम पर हुए खर्चों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायत लगातार सामने आ रही है। स्कूलों में बेंच-डेस्क आपूर्ति से लेकर मरम्मत कार्यों तक में कथित तौर पर बरती गयी अनियमितता का मामला सड़क से लेकर सदन तक उठ चुका है। छात्र संगठन व अन्य संगठनों ने मामले की जांच करने और संबंधित पर सख्त कार्रवा ई किये जाने सहित सरकारी राशि की रिकवरी को लेकर लगातार ज्ञापन दिया है। जिसके आलोक में विभाग ने सभी बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट मांगा है। विभिन्न संगठनों के ज्ञापन और विधानसभा में मामला उठने के बाद विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बेंच-डेस्क की आपूर्ति में हुई गड़बड़ी : शिक्षा विभाग में आधारभूत संरचना विकास के नाम पर खर्च की गई भारी-भरकम राशि पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्र...