खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के शिक्षा विभाग में अधिकारियों का है टोटा है। हाल यह है कि जिले के एक भी प्रखंड में बीईओ पदस्थापित नहीं है। वही अपर जिला कार्यक्रम का पद भी रिक्त है। बीईओ का कार्य सात प्रखंडों में देख दो डीपीओ देख रहे हैं। इसके अलावा जिले में तीन डीपीओ का पद भी रिक्त है। एक भी पीओ नहीं हैं। ऐसे में स्कूलों की जांच के लिए नामित अधिकारी ही कम पड़ रहे हैं। ऐसे में डीपीओ जो बीईओ के प्रभार में हैं, वे बीईओ के हिस्से की भी जांच करेंगे या आगे क्या स्थिति अनुसार व्यवस्था राज्य से होती है देखना होगा। वहीं जो पद ही खाली है उस अधिकारी की जगह पर किसी को नामित किया जाता है या नहीं यह सवाल तो जरूर है। उल्लेखनीय है कि विभाग ने गत 20 फरवरी से आउटसोर्सिंग व संविदा पर नियुक्त अधिकारी से स्कूल की जांच पर रोक लगा दी है। अब सिर्...