भभुआ, अगस्त 6 -- युवा पेज की खबर शिक्षा विभाग परिसर सहित विद्यालयों में लगाए गए एक लाख पौधे प्राथमिक, मध्य ,उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं ने लगाई एक लाख पौधे छात्र-छात्राओं ने अपने मां के नाम पर लगाए पौधे, पौधों के बड़े होने तक रखेंगे ध्यान पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से चलाया गया है मुहिम भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के कार्यालय परिसर सहित जिले के सभी प्राथमिक, मध्य ,उच्च एवं प्लस टू स्कूलों में मुहिम चलाकर पौधा रोपण किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने मां के नाम पर विद्यालय परिसर में पौधा लगाया और उस पौधे की देखभाल करने की शपथ ली। शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विद्यालय परिसर में पौधारोपण कराया जा रहा है। वहीं छात्रों को पर्यावरण को संरक्षित करने की सी...