भभुआ, जुलाई 11 -- स्वास्थ्य, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, सामान्य ज्ञान, शब्द ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, प्रेरक प्रसंग, पहेली, कहानी से शिक्षा को बना रहे रोचक जिले के 166 प्लस टू और 1182 प्रारंभिक विद्यालयों में शुरू की नई पहल कैमूर के शिक्षा विभाग ने खुद के तैयार प्लान पर शुरू किया काम करना (एक्सक्लूसिव) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शिक्षा विभाग पर विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के साथ अच्छे प्रबंधन एवं कुशल नेतृत्व देने की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए बदलते समय एवं परिवेश के अनुसार स्वयं की कार्य नीतियों में भी बदलाव लाना पड़ता है, ताकि वह नवाचारी परिवर्तन का विद्यालयों में प्रयोग कर सकें। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में इसी तरह का एक प्रयोग शुरू किया है, जिसका नाम 'कैमूर चेतना सत्र दिया गया है। यह पहल बच्चों को कई तरह की नई सीख देगी। ...