रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जसपुर ब्लॉक के बीआरसी भवन में लंबे समय से चल रहे अवैध कब्जे और अनधिकृत गतिविधियों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए कक्ष को सील कर दिया। यह कार्रवाई उपशिक्षा अधिकारी जसपुर की ओर से की गई। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) ने तीन दिन पहले ही संबंधित कक्ष को सील करने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि बीआरसी भवन के कक्ष में नियमों के विरुद्ध निजी कार्य किए जा रहे थे। शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने बीआरसी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलब की थी, लेकिन इससे पहले ही एक सप्ताह की फुटेज और अन्य वीडियो साक्ष्य डिलीट कर दिए गए। इस मामले में डीईओ ने उप शिक्षा अधिकारी जसपुर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तीन सदस्यीय जांच ट...